Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया

 

सारांश

उत्तरकाशी में बादल फटने से चार लोगों की मौत और 50 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी है.

स्थानीय निवासी आस्था पवार ने बताया कि कई होटल उनकी आंखों के सामने बह गए और उनका कहना है कि कोई वॉर्निंग जारी नहीं की गई थी.

सेना के मुताबिक़, भूस्खलन और बादल फटने की इस घटना में पास में स्थित आर्मी कैंप और बचाव दल का एक हिस्सा भी प्रभावित हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताया और राहत टीमें तैनात की गई हैं.


उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को बादल फटने की घटना सामने आई है. हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा गदेरे (गहरी खाई या नाला) का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे धराली गांव में भारी नुक़सान हुआ है.उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मीडिया को बताया, कि अब तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है और कुछ संपत्तियों के नुक़सान की भी सूचना मिली है.
वहीं डीआईजी एनडीआरएफ़ मोहसेन शाहेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, "घटना में 40 से 50 घर बह गए हैं और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं."
इस बीच धराली के स्थानीय लोगों का दावा है कि तबाही का स्तर बेहद बड़ा है और इससे जान-माल का व्यापक नुक़सान हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ